सेमरी ने केजीएन नागौद को 28 रन से हराया


जसो। ग्राम पंचायत जसो में स्व. दिनेश प्रताप सिंह एवं स्व. नरेन्द्र शर्मा स्मृति टूर्नामेंट टी-20 टूर्नामेंट में आज रविवार को पांचवा मैच सेमरी और केजीएन नागौद के मध्य खेला गया। जिसमें सेमरी ने 28 रनों से जीत दर्ज की। टॉस सेमरी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित सिंह के आतिशी बल्लेबाजी (94 रन) और मयूर (30 रन) बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाए। नागौद की ओर से मो. गुड्डू ने 3 और मोलू ने 2 विकेट झटके। जवाब में केजीएन नागौद की शुरूआत खराब रही और मो. गुड्डू 46 रन और मोलू  57 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज ने कोई खास योगदान नहीं दिया। केजीएन नागौद 150 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच मोहित सिंह सेमरी रहे।