चौथे मुकाबले में पुलिस इलेवन जसो ने व्यापारी संघ नागौद की दी शिकस्त


टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जसो


जसो में चल रहे स्व. दिनेश प्रताप सिंह जूदेव एवं स्व. नरेंद्र शर्मा स्मृति क्षेत्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में mp पुलिस 11 जसो ने 6 विकेट से व्यापारी संघ नागोद को हरा दिया। इससे पहले व्यापारी संघ नागोद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। नागोद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 16 ओवर में मात्र 106 रह हो बना सकी। mp पुलिस 11 की तरफ से अम्बिका ने 3,संजय यादव ने 2 विकेट, संदीप ने 1 लिए ,जिसके जवाब में  mp पुलिस 11 जसो के  सलामी बल्लेबाज के रूप में के पी त्रिपाठी थाना प्रभारी जसो और अजय थे, शुरुआत mp पुलिस 11 जसो की भी अच्छी नही रही, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये अम्बिका सिंह जिन्होंने नाबाद 63 रन बनाए।63 रन और 3 विकेट लेने वाले अम्बिका को मैन ऑफ द मैच के ख़िताभ से नवाजा गया। इस मुकाबले के मुख्यातिथि श्री सूरज सिंह  भारतीय  जनता युवा मोर्चा जसो के मंडल अध्यक्ष रहे जबकि अध्यक्षता श्री शिव दत्त शर्मा ने की। मैच के अंपायर मनीष वर्मा और राहुल शर्मा थे, जबकि कमेंट्रेटर आकाश शर्मा ‛नयन’ और रिष सोनी रहे। मैच की स्कोरिंग गरुण  शर्मा और शशिकांत वर्मा ने की।