भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच कल

ऑस्ट्रेलिया अपने संक्षिप्त भारत दौरे की शुरुआत मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई से करेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। एरॉन फिंच की अगुवाई वाली मेहमान टीम दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुकी है। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट और तीसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा।


वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते वक्त ओस का सामना भी करना पड़ता है। विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है और बाउंड्री लाइन भी छोटी हैं। लिहाजा, यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। यहां हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।